WhatsApp फोन नंबर लीक, देख लें List आपका नंबर तो नहीं?

यदि आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रिसर्च में दावा किया गया है कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद लगभग 350 करोड़ फोन नंबर लीक हो सकते थे।

यूनिवर्सिटी ऑफ वियना के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने पाया कि WhatsApp की कॉन्टैक्ट चेक सुविधा को बार-बार ऑटोमेटेड तरीके से इस्तेमाल करके अरबों फोन नंबर निकाले जा सकते थे।

रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी नंबर को सर्च करते ही पता चल जाता था कि वह प्लेटफॉर्म पर मौजूद है या नहीं। रिसर्चर्स ने सिर्फ 30 मिनट में 30 मिलियन अमेरिकी नंबर जुटा लिए।

यदि यह डेटा गलत हाथों में पड़ जाता, तो यह इतिहास का सबसे बड़ा डेटा लीक बन सकता था। रिसर्चर्स ने डेटा सार्वजनिक नहीं किया और तुरंत Meta को अलर्ट किया।

Meta ने रिसर्चर्स की सतर्कता की सराहना की और कहा कि यह नई एन्यूमरेशन तकनीक थी, जिसने सुरक्षा सीमाओं को पार कर लिया। कंपनी ने एंटी-स्क्रैपिंग सिस्टम को तुरंत प्रभावी किया।

Meta ने पुष्टि की कि WhatsApp का End-to-end encryption बना हुआ है इसलिए मैसेज पूरी तरह सुरक्षित रहे। किसी भी गैर-पब्लिक डेटा तक एक्सेस नहीं हुआ और कोई दुरुपयोग सामने नहीं आया।