WhatsApp यूजर्स सावधान! नए स्कैम से लुट सकते हैं पैसे

दुनियाभर में 3 बिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स के साथ WhatsApp आज सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है  

साइबर अपराधियों के लिए ये बड़ा हथियार भी बनता जा रहा है। कॉल, फिशिंग लिंक के बाद अब हैकर्स ने नया तरीका अपनाया है।

हैकर्स इमेज फाइल के जरिए लोगों की निजी जानकारी और पैसे चुरा रहे हैं। एमपी में युवक ने WhatsApp पर भेजी गई तस्वीर को डाउनलोड किया तो उसके अकाउंट से 2 लाख चोरी हो गए।

ये फाइलें बिल्कुल नॉर्मल दिखती हैं, लेकिन इनमें मैलवेयर होता है जो फोन तक पहुंचते ही एक्टिव हो जाता है।