ऑनलाइन गेम में पैसा लगाने से पहले जान लें क्या है Modus operandi

धोखेबाज नकली ऐप्स के जरिए लोगों को इन्वेस्टमेंट का लालच देकर फिर उनसे पैसे हड़प रहे हैं।

हाल ही में पंजाब पुलिस ने 18 करोड़ की ठगी करने वाले एक अपराधी को पकड़ा है।

जिम्मेदार AI का परिचय का कोर्स AI के नैतिक और जिम्मेदार उपयोग को समझाता है। इसमें Google के Responsible AI के 7 अहम सिद्धांतों की जानकारी दी गई है।

एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के मुताबिक, आरोपी www.allpanelexch.com नामक प्लेटफॉर्म से लोगों को फंसाने का काम करता था।

क्रिमिनल्स WhatsApp पर फर्जी ऑफर भेजकर रजिस्ट्रेशन, इन्वेस्टमेंट और कमाई के नाम पर पैसे मंगवाता था, जिसमें कई लोग फंसकर लाखों गवां चुके हैं।