क्या है IP Rating? कैसे चैक करें अपने फोन का रेटिंग्स
आजकल हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन या आईफोन देखा जा सकता है। स्मार्टफोन कंपनियां भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाती हैं।
कैमरा और बैटरी के फीचर्स पर तो हम सभी ध्यान देते हैं, लेकिन एक और ऐसा फीचर है जिसके बारे में 100 फीसदी लोगों में से सिर्फ 10 फीसदी लोग ही जानते होंगे।
टेक के बारे में अपडेट रहने वाले या गैजेट्स में दिलचस्पी रखने वाले लोग शायद इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि फोन की आईपी रेटिंग क्या होती है
IP का पूरा नाम इंटरनेशनल प्रोटेक्शन है, जिसे डिवाइस का सुरक्षा मानक माना जाता है। IP के साथ दो अंक होते हैं जो बताते हैं कि सुरक्षा के मामले में डिवाइस किस स्तर पर है।
IP के साथ अलग-अलग नंबर का मतलब भी अलग-अलग होता है। आमतौर पर फोन IP52, IP67 या IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। सभी धूल और पानी से सुरक्षा के लिए जाने जाते हैं।