watchOS 26 बीटा: Apple Watch में आए नए और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स

Apple ने watchOS 26 का चौथा पब्लिक बीटा जारी किया है, जो अब Apple Watch Series 9, Series 10 और Ultra 2 में Blood Oxygen फीचर सपोर्ट करता है।

जनवरी 2024 से अमेरिका में Blood Oxygen सेंसरिंग बंद थी, लेकिन Apple ने इसे अपडेट करके वापस उपलब्ध करवा दिया है।

अब यूजर अपने ब्लड ऑक्सीजन लेवल को Health ऐप के Respiratory सेक्शन में आसानी से देख सकते हैं।

Workout Buddy फीचर वर्कआउट के दौरान मोटिवेशन देता है, और Workout ऐप का इंटरफेस भी नया और यूजर-फ्रेंडली डिजाइन किया गया है।

Messages ऐप में Live Translation और स्मार्ट रिप्लाई फीचर्स हैं, वहीं Phone ऐप में Call Screening और Hold Assist का नया अनुभव उपलब्ध है।

Notes ऐप अब सीधे Apple Watch पर भी है, जिससे आप नोट्स बनाना और देखना सीधे अपनी कलाई से कर सकते हैं।