WhatsApp पर अब मिस्ड कॉल पर कर सकेंगे वॉइस मैसेज
WhatsApp लगातार अपने कॉलिंग फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए नए-नए विकल्प ला रहा है।
लेटेस्ट Android बीटा अपडेट में कंपनी ने वॉइसमेल फीचर की टेस्टिंग शुरू की है।
अगर कोई कॉल रिसीव नहीं होती है तो अब यूजर तुरंत कॉल से जुड़े वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे।
यह फीचर पारंपरिक वॉइसमेल जैसा होगा लेकिन WhatsApp कॉल्स से सीधे जुड़ा रहेगा।
कंपनी Missed Call Reminder फीचर पर भी काम कर रही है, जो यूज़र्स को कॉल बैक करने की याद दिलाएगा।
Meta का लक्ष्य WhatsApp को चैटिंग ऐप से आगे बढ़ाकर एक ऑल-इन-वन कॉलिंग और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बनाना है।
और पढ़ें…