Vodafone Idea का सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा इतना सबकुछ
Vi ने नए ‘SuperHero Packs’ और ‘Hero Packs’ लॉन्च किए हैं, जिनमें यूजर्स को ज्यादा डेटा और लंबी वैलिडिटी मिलती है
अगर आप भी डेटा और लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो Vi के इन नए प्लान को जरूर देखें।
Vi का ‘सुपरहीरो पैक’ खासकर उन लोगों के लिए हैं, जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं. इन प्लान में यूजर्स को 2GB या उससे ज्यादा डेटा हर दिन मिलेगा।
Vi SuperHero Plans की कीमत 365 रुपए, 379 रुपए, 407 रुपए, 449 रुपए, 539 रुपए, 649 रुपए जैसे कई ऑप्शन शामिल हैं।
Vi के हीरो अनलिमिटेड प्लान में यूजर्स को रात में अनलिमिटेड डेटा यूज करने की सुविधा मिलेगी। इनमें 349 रुपए, 579 रुपए, 666 रुपए, 799 रुपए जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे।
Vi ने 128 का एक नया प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 18 दिन की वैलिडिटी, 10 लोकल नाइट मिनट्स और 100MB डेटा मिलता है।