Vi का 1999 रुपये वाला प्लान हुआ महंगा, जानें नई रेट
2025 में टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाए हैं। Vi ने अपने 1999 रुपये वाले प्रीपेड-एनुअल प्लान की कीमत बढ़ाकर 2249 रुपये कर दी है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा रेट सस्टेनेबल नहीं थे।
1999 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल्स, 3600 SMS और 24 या 36 GB डेटा मिलता था। डेटा खत्म होने पर 50 पैसे/MB चार्ज होता था।
अब 2249 रुपये वाले प्लान में भी 365 दिन की वैलिडिटी है, अनलिमिटेड कॉल्स और 3600 SMS मिलते हैं। डेटा 30GB या 40GB हो गया है। डेटा खत्म होने पर भी 50 पैसे/MB चार्ज लागू है।
30GB डेटा वाले सर्किल में आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्य शामिल हैं। 40GB डेटा वाले सर्किल में असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और ओडिशा शामिल हैं।
2249 रुपये वाला Vi प्लान अब Airtel के 2249 रुपये वाले सालाना प्लान के समान हो गया है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, 3600 SMS और 30GB डेटा मिलते हैं। Airtel में कुछ एडिशनल बेनेफिट्स भी हैं जैसे AI टूल्स और फ्री ट्यून्स।
Vi के सालाना वॉइस-सेंट्रिक प्लान अब 250 रुपये महंगे हो गए हैं, लेकिन ग्राहक को थोड़ा ज्यादा डेटा और बेहतर सर्विस मिल रही है। इस बदलाव के बाद Vi के प्लान एयरटेल के प्लान के बराबर हो गए हैं।