Vivo अपनी बहुप्रतीक्षित X300 सीरीज को भारत में 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में दो Vivo X300 और X300 प्रो डिवाइस होंगे। कंपनी ने पहले अक्टूबर में चीन में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो X300 का 12GB+256GB वेरिएंट लगभग 74,999 और 16GB+512GB वेरिएंट 89,999 में उपलब्ध हो सकता है। सेल के दौरान कीमत कम होने की संभावना है।
Vivo X300 प्रो के लिए Zeiss 2.35x टेलीकन्वर्टर किट उपलब्ध होगी। यह ऑप्टिकल जूम बढ़ाएगी और NFC सपोर्ट के जरिए तुरंत लेंस पहचान में मदद करेगी।
X300 भारत में खासतौर पर समिट रेड में आ सकता है। ग्लोबल वर्जन मिस्ट ब्लू और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है। X300 प्रो ड्यून ब्राउन और फैंटम ब्लैक रंग में आएगा।
X300 सीरीज में 3nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट और VS1 प्रो व V3+ इमेजिंग चिप्स लगे हैं। यह एंड्रॉइड 16 आधारित ओरिजिनओएस 6 पर चलेगा।
X300 प्रो में Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 50MP Sony प्राइमरी, 50MP Samsung अल्ट्रा-वाइड और 200MP HPB APO टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाता है।