Vivo X200T भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo ने अपनी प्रीमियम X200 सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo X200T भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी काफी समय से इस फोन को टीज़ कर रही थी और अब आखिरकार यह दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आ गया है।

Vivo X200T दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है, जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट 69,999 रुपये में मिलेगा। फोन की सेल 6 फरवरी से शुरू होगी।

फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Vivo X200T में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिससे गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स का इस्तेमाल स्मूद रहता है।

इस फोन में 6200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यानी बैटरी जल्दी चार्ज होगी और लंबे समय तक चलेगी।

फोन में Zeiss सपोर्ट वाला ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप मिलता है – मेन, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस। सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है।