Vivo V50 हुआ लॉन्च, AI फीचर्स से है लैस

Vivo ने आज Vivo V50 लॉन्च कर दिया है। यह V40 का सक्सेसर है और इसे कई अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 34,999 रुपये है।

कंपनी का इस साल V सीरीज में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया यह फोन दमदार बैटरी के साथ आता है।

इस फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसे डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68+IP69 रेटिंग मिली है।

फोन टाइटेनियम ग्रे, रोज रेड और स्टारी ब्लू कलर में मिलेगा। फोन कई AI फीचर्स से लैस है। इनमें सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसक्रिप्ट, AI लाइव कॉल ट्रांसलेशन आदि शामिल हैं।

फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।