1000 रुपए तक घटे Vivo के इस 5G स्मार्टफोन के दाम

हाल ही में Poco, Motorola और Realme ने देश में अपने सस्ते 5G फोन लॉन्च किए हैं। इसी बीच Vivo ने अपने एक 5G फोन की कीमत में 1,000 रुपये तक घटा दी है।

कंपनी ने Vivo T3x 5G की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है।

6GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी कॉम्बिनेशन में ये फोन 13,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी कॉम्बिनेशन में 15,499 रुपये में मिल जाएगा।

 यह फोन आपको क्रिमसन ब्लिस, सेलेस्टियल ग्रीन और सैफायर ब्लू कलर में मिलेगा।