जल्द आ रहा Vivo V50 का स्टाइलिश Smartphone

Vivo जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन V50 लॉन्च कर सकता है। अब फोन का मॉडल नंबर भी लिस्ट हो गया है।

यह डिवाइस गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में दिखाई दिया है, जिससे इस स्मार्टफोन के चिपसेट, रैम और OS वर्जन का पता चला है।

V50 स्मार्टफोन V-सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन एड्रेनो 720 ग्राफिक्स से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में V50 Snapdragon 7 Gen 3 देखने को मिल सकता है।

यह स्मार्टफोन Android 15 OS पर चलेगा। डिवाइस 8GB RAM के साथ आ सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को SD7G3 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है।

आप इस स्मार्टफोन पर बिना किसी लैग के स्मूथ गेमिंग का मजा ले पाएंगे। Vivo की V-सीरीज को बहुत हाई-परफॉर्मेंस चिप की जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक फोटो-फोकस्ड फोन है।