Vi यूजर्स इस दिन से यूज कर पाएंगे 5G नेटवर्क

Vi जल्द ही 5G सर्विस लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 5G लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा कर दी है।

Jio और Airtel काफी समय पहले ही 5G नेटवर्क लॉन्च कर चुके हैं। अब Vi भी इस रेस में शामिल होने जा रहा है।

कंपनी ने अब घोषणा कर दी है कि वह अपने यूजर्स के लिए 5G सर्विस कब लॉन्च करेगी। Vi ने पुष्टि की है कि वह मार्च 2025 में सबसे पहले मुंबई में 5G लॉन्च करेगी।

Vi ने Q1 FY26 के पहले महीने में दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना सहित कई शहरों में Vi की 5G सेवा शुरू की जाएगी।

Vi यूजर पुणे (शिवाजी नगर), दिल्ली में इंडिया गेट/प्रगति मैदान, चेन्नई, तमिलनाडु में पेरुंगुडी और नेसापक्कम क्षेत्र और पंजाब के जालंधर में कोट कलां क्षेत्र में जा सकते हैं।