Vi ने कसी कमर, Starlink से बड़ी डील की तैयारी

Airtel और Jio के SpaceX के साथ डील के बाद Starlink की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

Vi के मुताबिक, कंपनी Starlink और विभिन्न सैटकॉम प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप को लेकर चर्चा कर रही है।

Vi के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) जगबीर सिंह ने नई पार्टनरशिप के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि Starlink के अलावा दो-तीन अन्य कंपनियों के साथ बात की जा रही हैं।

रेसिडेंशियल लाइट प्लान में 23 Mbps से लेकर 100 Mbps तक की स्पीड मिलती है, जिसकी कीमत करीब 3,001 रुपये प्रति महीने है।

स्टैंडर्ड रेसिडेंशियल प्लान में 25 Mbps से लेकर 110 Mbps तक की स्पीड मिलती है, जिसकी कीमत करीब 4,201 रुपये प्रति महीने है।