लॉन्च हुआ V-Guard, जानें कैसे बचाएगा बिजली
V-Guard इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने नए सीलिंग फैन की एयरविज सीरीज लॉन्च की है, जो एडवांस BLDC तकनीक से लैस है।
इस सीरीज में चार मॉडल एयरविज प्राइम, एयरविज लाइट, एयरविज एन और एयरविज प्लस शामिल हैं।
ये सभी पंखे स्टाइलिश लुक के साथ कम बिजली खपत करते हैं और आरामदायक कूलिंग का अनुभव देते हैं।
हर मॉडल को अलग-अलग जरूरतों और लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे हर घर के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन मिल सके।
V-Guard के ये नए स्टाइलिश पंखें सिर्फ 35W बिजली की खपत करते हैं, जिससे बिजली का अच्छा खासा बचाव होता है।
और पढ़ें