UPI का *99# फीचर आपके फोन को बनाता है पूरी तरह ऑफलाइन पेमेंट मशीन बस बेसिक मोबाइल नेटवर्क चाहिए एक बार।
स्मार्टफोन नहीं? कोई दिक्कत नहीं। USSD के जरिए कीपैड फोन पर भी मिनटों में UPI पेमेंट हो जाएगा।
ऐप या QR कोड की जरूरत नहीं। अपने फोन से *99# डायल करें। Send Money वाला विकल्प चुने। जिन्हें भेजना है उनका नंबर डालें। UPI ID या बैंक डिटेल्स डालें। फिर अमाउंट लिखकर PIN डालें।
हर जगह काम करेगा, मेट्रो, बेसमेंट, हाईवेजहां इंटरनेट फेल हो जाती है, वहां भी यह फीचर भरोसेमंद तरीके से काम करता है।
NPCI ने प्रति ट्रांजेक्शन और प्रति दिन 5,000 रुपये की लिमिट रखकर सुरक्षा को और मजबूत बनाया है।
पूरा ट्रांजेक्शन उसी UPI PIN से वेरिफाई होता है जिसे आप रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं। सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड।