जनवरी में आ रहें कई शानदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
इस साल देश में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किये जाएंगे। इनमें Oppo Reno, OnePlus 13 series, Samsung Galaxy S25 series शामिल है।
OnePlus की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 13 भारत में 7 जनवरी 2025 को लॉन्च होगी। इस सीरीज के तहत OnePlus 13, वनप्लस 13R और वनप्लस बड्स लॉन्च किए जाएंगे।
Samsung के तहत तीन फोन Samsung Galaxy S25 ulta, Samsung Galaxy S23 Plus और Samsung Galaxy S23 लॉन्च होंगे। ये फोन 22 जनवरी 2025 को लॉन्च हो रहा है।
Oppo Reno13 5G भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसमें Oppo Reno13 5G और Oppo Reno13 Pro 5G को लॉन्च किया जा सकता है।
Realme 14 Pro स्मार्टफोन में शानदार कैमरा सेंसर होगा। Realme 14 Pro Plus स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा सेंसर होने की खबर है।