ये हैं टॉप 5 सोशल मीडिया स्टार्स, कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश
आज सोशल मीडिया ने करियर बनाने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और ट्विच जैसे प्लेटफ़ॉर्म ने लाखों लोगों को नए अवसर दिए हैं, जहां वीडियो बनाकर, ब्रांड लॉन्च करके करोड़ों की कमाई संभव हो गई है।
Charli DAmelio ने 2019 में टिकटॉक पर डांस वीडियो से पहचान बनाई। 15 साल की उम्र में वायरल होने के बाद आज उनके 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने Dancing with the Stars जीता और DAmelio Brands शुरू किया।
12 साल की उम्र में Ryan Kaji दुनिया के सबसे अमीर यूट्यूबर बच्चों में शामिल हो गए। Ryan’s World चैनल पर खिलौनों के अनबॉक्सिंग और व्लॉग्स से उन्होंने अरबों की कमाई की।
फेलिक्स लेंग्येल, यानी xQc, Overwatch ई-स्पोर्ट्स के बाद Twitch पर आए और 2019 तक सबसे लोकप्रिय स्ट्रीमर बन गए। 2023 में उन्होंने Kick प्लेटफॉर्म से 70 मिलियन डॉलर की डील की।
Logan Paul ने यूट्यूब और Vine से शुरुआत की फिर पॉडकास्टिंग, बिजनेस और WWE रेसलिंग में कदम रखा। विवादों के बावजूद उन्होंने अपनी पहचान बनाए रखी और समाजिक कार्यों में भी योगदान दिया।
जेम्स डोनाल्डसन, यानी MrBeast सबसे अमीर यूट्यूबर बन चुके हैं। उन्होंने गेमिंग वीडियो से शुरुआत की और अब Beast Burger, Feastables जैसी कंपनियां चलाते हैं, साथ ही करोड़ों का इनाम देने वाले चैलेंज आयोजित करते हैं।