HONOR Magic V5 लॉन्च से पहले जानिए 5 बड़ी बातें

HONOR Magic V5 का ग्लोबल लॉन्च इवेंट 2 जुलाई 2025 को होने वाला है। इस घोषणा को कंपनी के CEO James Lee ने MWC Shanghai 2025 में किया, और इसे एक बड़ा इनोवेशन बताया।

HONOR Magic V5 को दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन बताया जा रहा है। Magic V3 पहले ही 4.35mm मोटाई के साथ काफी पतला था और V5 इससे भी आगे जाने वाला है।

फोन में होगा Snapdragon 8 Gen 3 Elite चिपसेट, 7.95 इंच की बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन, 50MP कैमरा और 6100mAh बैटरी, जो इसे पॉवरफुल और टिकाऊ बनाएंगे।

Magic V5 में कई AI-बेस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे जो फोटोग्राफी, मल्टीटास्किंग और बैटरी सेविंग जैसे कामों को और आसान बना देंगे।

HONOR Magic V5 का मुकाबला सीधे Samsung Galaxy Z Fold 7 से होगा, जो 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। फोल्डेबल फोन की रेस में दोनों कंपनियां आमने-सामने होंगी।