YouTube पर राज करते हैं ये टॉप 5 यूट्यूबर्स

कैरीमिनाटी एक यूट्यूब सनसनी है, जो अपने रोस्ट वीडियो और कमेंट्री के लिए जानी जाती है। 2017 में 1 मिलियन सब्सक्राइबर पार कर लिए हैं।

आशीष चंचलानी अपने हास्य और मौलिक कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। उनके चैनल पर 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

गुजरात के कॉमेडियन भुवन बाम अपने ह्यूमरस स्केच के लिए मशहूर हैं। वे 10 मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुंचने वाले पहले भारतीय यूट्यूबर हैं।

संदीप माहेश्वरी एकमोट‍िवेशनल स्‍पीकर और एंटरप्रन्‍योर हैं। अपने मोट‍िवेशनल YouTube वीडियो के माध्यम से, वह उपयोगकर्ताओं को व्यक्तिगत विकास में मदद करते हैं।

अमित भड़ाना अपनी डबिंग और प्रैंक वीडियो के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हिंदी और हरियाणवी में अपनी कॉमेडी सामग्री से लोकप्रियता हासिल की।