Instagram यूजर्स की मौज, जुड़े ये तीन खास फीचर्स
stagram ने अपने डायरेक्ट मैसेजिंग सर्विस में यह नया अपडेट जोड़ा है, जिससे मैसेज ट्रांसलेशन, म्यूजिक स्टिकर्स और मैसेज शेड्यूलिंग की सुविधा मिलेगी।
Instagram ने बताया कि नए फीचर के जुड़ने से यूजर्स को ऐप के जरिए भेजे या प्राप्त किए गए किसी भी मैसेज पर टैप करके उसका अनुवाद करने का विकल्प मिलेगा।
Instagram के डीएम में म्यूजिक स्टिकर को भी जोड़ा गया है। यह सर्विस यूजर्स को अपने मैसेज में चुने गए गाने का एक पैराग्राफ शेयर करने की सुविधा देगी।
Instagram डीएम में यूजर्स को मैसेज शेड्यूल करने की सुविधा भी मिलेगी। यह फीचर उनके लिए है जो रात में किसी को बर्थडे मैसेज भेजना चाहते हैं।
Instagram के ग्रुप चैट फीचर में भी एक अनहेल्दी बदलाव किया गया है। यूजर अब क्यूआर कोड के जरिए किसी को ग्रुप चैट में इनवाइट कर सकते हैं।
और पढ़ें