नया Telegram अपडेट बना देगा चैटिंग को सुपरफास्ट

WhatsApp भले ही भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैटिंग ऐप हो, लेकिन Telegram भी अब खुद को एक मजबूत विकल्प के तौर पर पेश कर रहा है।

Telegram ने अपना नया अपडेट v11.12.0 लॉन्च किया है, जिसमें कुछ ऐसे खास और यूजर-फ्रेंडली फीचर जोड़े गए हैं।

Telegram के लेटेस्ट फीचर से आप किसी भी चैनल के एडमिन को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।

चैटिंग के लिए आपको अलग से इंटरफेस मिलेगा, जिसमें सब कुछ प्राइवेट और सिक्योर रहेगा।

Telegram ने बड़े समूहों में होने वाली बड़ी संख्या में बातचीत से निपटने के लिए ग्रुप टॉपिक्स को टैब लेआउट में दिखाना शुरू कर दिया है।