भारत में आ रहा दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन

TECNO जल्द ही भारत में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इसकी कीमत और डिजाइन से जुड़ी अहम जानकारी शेयर कर दी है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फोन Samsung, Apple या OnePlus का नहीं है। यह Tecno का अल्ट्रा थिन स्मार्टफोन है।

इस फोन को पहली बार 2025 में हुए MWC में दिखाया गया था। माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाला यह मॉडल TECNO Spark Slim हो सकता है।

जहां सितंबर में Apple अपना iPhone 17 Air लॉन्च करेगा, वहीं TECNO अपने अल्ट्रा-थिन फोन से बाजार में धमाल मचाने की तैयारी में है।

बता दें कि यह फोन पेंसिल से भी पतला बताया जा रहा है।