यूजर्स को नहीं भाया ChatGPT-5, जानें क्यों
सीईओ सैम ऑल्टमैन का दावा है कि ChatGPT-5 पीएचडी एक्सपर्ट की तरह हर सवाल का जवाब दे सकता है, लेकिन यूजर्स इस नए मॉडल से ज्यादा खुश नहीं हैं।
यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत है कि GPT-5 आने के साथ ही पुराने मॉडल का इस्तेमाल करने का विकल्प खत्म कर दिया गया है।
OpenAI का कहना है कि GPT-5 पुराने वर्जन से ज्यादा तेज, सटीक और समझदार है। यह राइटिंग, कोडिंग, हेल्थ इंफो और लॉजिक में बेहतर है।
Reddit और अन्य जगहों पर यूजर्स कह रहे हैं कि GPT-5 के जवाब छोटे और सपाट हैं। कुछ का कहना है कि इसमें ‘पर्सनैलिटी’ नहीं है, जो पहले के मॉडल में थी।
कई यूजर्स का आरोप है कि कंपनी ने पैसे बचाने के लिए जवाब छोटे कर दिए हैं और मजेदार बातचीत की क्षमता हटा दी है।
और पढ़ें