नया फोन खरीदते ही हम अपने पुराने फोन से डेटा ट्रांसफर कर लेते हैं, लेकिन डेटा ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान यह टेंशन रहती है कि कहीं डेटा लीक तो नहीं हो जाएगा।
ऐसे में आपको 3 ऐसी सेटिंग्स करनी चाहिए। इससे आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रहता है और आपका काम भी हो जाता है।
कुछ भी शेयर या रिसीव करने के लिए Quick Share में जाएं। by default contacts को हटाकर Your Device सलेक्ट करें। फाइल रिसीव करनी है तो Everyone पर टिक करें।
नए ऐप्स इंस्टॉल करने से पहले सेटिंग के सर्चबार में 'Unknown' लिखकर सर्च करें। Install Unknown Apps पर जाएं। Chrome, Drive, Files, Gmail और WhatsApp देखेंगे। Do Not Allow करें।
फोन की सेटिंग में जाएं और 'Update' लिखकर सर्च करें। system update पर क्लिक करें। इससे आपका टाइम टू टाइम सिस्टम अपेडट होता रहेगा।
फोन की सेटिंग में जाएं और 'Update' लिखकर सर्च करें। system update पर क्लिक करें। इससे आपका टाइम टू टाइम सिस्टम अपेडट होता रहेगा।