IPhone 16 में जल्द ऐड हो सकते हैं ये नए फीचर्स1

आने वाले हफ्तों में लाखों iPhone यूजर्स फोन में ऐड हुए नए फीचर्स का लुत्फ उठा सकेंगे। iOS 18.2 के बीटा वर्जन से पता चलता है कि Apple इस पर काम कर रहा है।

Apple और OpenAI ने WWDC 2024 में एक डील की घोषणा की। Siri अब आपके सवालों के जवाब देने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करेगी।

Apple आपको AI की मदद से लिखने में भी मदद करेगा। आप किसी भी टेक्स्ट को अलग-अलग स्टाइल में लिख सकते हैं। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।1

Apple का इमेज प्लेग्राउंड आपको टेक्स्ट के आधार पर इमेज बनाने की सुविधा देगा। Apple का AI फीचर अभी अपने ऐप्स में ही काम करेगा।

iOS 18.2 में आप अपने खुद के Genmojis बना सकेंगे। ये आम इमोजी से थोड़े अलग हैं और इनमें Apple का खास टच है। यह फीचर काफी फायदेमंद हो सकता है।