ऐसी खबरें हैं कि foldable iPhone 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। यह फोल्डेबल फोन बाजार में Apple का पहला कदम होगा।
Apple के नए फोल्डेबल फोन के आने से इस बाजार को फिर से बढ़ावा मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले की मांग कम हो रही है।
Apple का नया फोल्डेबल फोन बेहद आधुनिक तकनीक से बना होगा। इसमें एक खास तरह की स्क्रीन होगी जो बार-बार फोल्ड करने पर भी खराब नहीं होगी।
फोन का डिजाइन भी काफी नया और अलग होगा। Apple के इस नए फोन में काफी अच्छा प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरे और काफी बढ़िया डिजाइन होगा।
Apple का फोल्डेबल फोन आता है, तो इससे मार्केट में बहुत बदलाव आ सकता है, लेकिन फोन की मांग पहले ही कम हो गई है, तो Apple अकेले इस मार्केट को नहीं बचा पाएगा।