Samsung TriFold और iPhone Fold करेंगे मार्केट में तहलका

2026 में टेक इंडस्ट्री के लिए बड़ा बदलाव आने वाला है। Samsung, Apple और AI कंपनियां नए स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

Samsung ने Galaxy Z TriFold को ग्लोबल लॉन्च किया है। 2026 में यह भारत में पहला ट्रिपल-फोल्ड फोन बन सकता है। इसकी कीमत 2 लाख रुपये से ऊपर हो सकती है। इसकी मल्टीफोल्ड स्क्रीन और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने वाली डिजाइन इसे खास बनाती है।

Apple 2026 में अपने लॉन्च पैटर्न में बदलाव कर सकता है। सितंबर में iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और iPhone Fold लॉन्च होने की संभावना है। iPhone 18 और 18e मार्च 2027 में आ सकते हैं।

Apple लंबे समय से फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। iPhone Fold 2026 में पहला बड़ा कदम होगा। इसमें A20 Pro चिपसेट और हाई-परफॉर्मेंस कैमरा सिस्टम मिलेगा।

iPhone Air और Galaxy S25 Edge इस साल मार्केट में सफल नहीं हुए। 2026 में कंपनियां स्लिम फोन की बजाय अपने पॉपुलर लाइनअप और बैटरी-फास्ट चार्जिंग पर ध्यान देंगी।

2025 में Google Gemini ने AI रेस में बढ़त बनाई। 2026 में OpenAI नए मॉडल और फीचर्स लाकर इसे चुनौती देगा। AI की परफॉर्मेंस, उपयोग और सुरक्षा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।