अमित कपूर के नेतृत्व में TCS ने नई AI यूनिट की शुरुआत
TCS ने हाल ही में अपनी नई AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट लॉन्च की है। अमित कपूर, TCS के वरिष्ठ अधिकारी, इस नई टीम का नेतृत्व करेंगे।
अमित कपूर 26 साल के अनुभव के साथ इस नई भूमिका में 1 सितंबर 2025 से चीफ AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर के रूप में शामिल होंगे।
यह कदम उन 12,000 कर्मचारियों की छंटनी के कुछ हफ्तों बाद आया है, जो कंपनी की वर्कफोर्स को लीन और AI-केंद्रित बनाने के प्रयास का हिस्सा है।
नई यूनिट TCS की सभी AI पहलों को एकीकृत करेगी और ग्राहकों के साथ एंगेजमेंट को सरल बनाएगी, जिससे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन तेजी से हो सके।
अमित कपूर सीधे एर्थी सुब्रमणियन को रिपोर्ट करेंगे और यह यूनिट उद्योग-केंद्रित टीमों और सर्विस यूनिट्स के साथ मिलकर काम करेगी।
विशेषज्ञों ने इस कदम का स्वागत किया है। अमित कपूर की नियुक्ति यह दिखाती है कि TCS AI परिवर्तन को गंभीरता से ले रहा है और वैश्विक AI सेवाओं की प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ना चाहता है।