UPI से अपनेआप कट रहे पैसे? ऐसे लगाएं ब्रेक

क्या आपके UPI अकाउंट से भी हर महीने बिना ध्यान दिए 100, 200 या 1000 रुपये कट जाते हैं? वजह है AutoPay सब्सक्रिप्शन।

अक्सर लोग Netflix, Prime या किसी रिचार्ज ऐप का सब्सक्रिप्शन लेकर ऐप डिलीट कर देते हैं, लेकिन AutoPay चालू रहने से पैसे कटते रहते हैं।

NPCI का ऑफिशियल UPI पोर्टल आपको एक ही जगह आपके अकाउंट से जुड़े सभी AutoPay Mandates दिखाता है।

सभी AutoPay ऐसे देखें। ब्राउज़र में जाएं और लिखें upihelp.npci फिर UPI से लिंक मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें। Show My AutoPay Mandates ऑप्शन पर टैप करें।

बंद करें अनचाहे सब्सक्रिप्शन। हर AutoPay के सामने दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला Pause – कुछ समय के लिए AutoPay रोकें। Revoke – AutoPay को पूरी तरह बंद करें।

अब अलग-अलग ऐप्स में जाकर चेक करने की जरूरत नहीं। एक क्लिक में अनचाहे AutoPay बंद करें और हर महीने पैसे बचाएं।फिजूल खर्च पर ब्रेक लगाएं।