Facebook पर फोटो-वीडियो चुराकर पोस्ट करना पड़ सकता है भारी!

Meta ने Facebook पर नया नियम लागू किया है, जिसके तहत जो यूजर्स बार-बार अनओरिजनल या कॉपी किया हुआ कंटेंट पोस्ट करेगा तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

नए नियम के तहत बार-बार FB पर रीपोस्टिंग करने वाले अकाउंट्स की पहुंच घटाई जाएगी। जरूरी हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

FB ने बताया है कि वह एक लॉन्ग-टर्म योजना पर काम कर रहा है, जिसका मकसद स्पैम और डुप्लिकेट कंटेंट को कम करना है।

Meta ने कड़ा एक्शन लेते हुए 5 लाख से ज्यादा FB अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है, जो फर्जी एंगेजमेंट और कॉपी-पेस्ट कंटेंट में शामिल थे।

इन अकाउंट्स की पोस्ट रीच घटा दी गई है, उनकी कमाई पर रोक लगा दी गई और कई मामलों में तो अकाउंट्स को हमेशा के लिए हटा भी दिया गया।