Sony लाया स्टाइलिश Earbuds, जानें कीमत और फीचर्स

Sony ने भारत में अपने नए प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स LinkBuds Fit लॉन्च कर दिए हैं।

ये ईयरबड्स खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो डेली ट्रैवल या वर्कआउट के दौरान हल्के, आरामदायक और सुरक्षित फिट वाले ईयरबड्स की तलाश में हैं।

इनकी कीमत 18,990 है और कंपनी ने इन्हें एयर फिटिंग सपोर्टर्स और सॉफ्ट ईयर टिप्स के साथ डिजाइन किया है, ताकि ये कान में अच्छी तरह से फिट हो जाएं।

Sony ने अपने फ्लैगशिप मॉडल WF-1000XM5 जैसा ही प्रोसेसर दिया है, जो इन बड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन की सुविधा देता है।

इसके अलावा इसमें ऑटो एम्बिएंट साउंड मोड भी है जो रनिंग या साइकिलिंग जैसी एक्टिविटी के दौरान बाहर की आवाजें सुनने में मदद करता है।