ChatGPT में नया AI Shopping Tools

OpenAI ने ChatGPT में Shopping Research फीचर लॉन्च किया है। यह यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से सही प्रोडक्ट ढूंढने में मदद करता है।

इस फीचर में विजुअल इंटरफेस है। यूजर ऑप्शन्स पर क्लिक कर अपनी पसंद चुन सकते हैं और ChatGPT उनकी जरूरत के मुताबिक प्रोडक्ट लिस्ट बनाता है।

AI द्वारा बनाई गई लिस्ट में प्रोडक्ट इमेज, बेसिक जानकारी और ई-कॉमर्स लिंक शामिल होते हैं। यूजर इन्हें देखकर आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

Shopping Research फीचर मोबाइल, डेस्कटॉप और वेब पर उपलब्ध है। यह फ्री, Go, Plus और Pro सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।

यूजर प्रोडक्ट पर Interested या Not Interested चुन सकते हैं। Not Interested करने पर प्रोडक्ट हट जाता है और AI आपकी पसंद के हिसाब से और बेहतर सुझाव देता है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि ChatGPT में सीधे खरीदारी नहीं होती। यूजर सिर्फ लिंक पर क्लिक कर खरीद सकते हैं। सभी बातचीत सुरक्षा नीतियों के अनुसार सुरक्षित रहती हैं।