बार-बार फोन में आ रही नेटवर्क प्रॉब्लम? ऐसे पाएं झटपट सॉल्यूशन!
सबसे पहले अपने फोन को रीस्टार्ट करें। ऐसा करने से नेटवर्क रीसेट होता है।
अपने फोन में एयरप्लेन मोड ऑन-ऑफ करें। इससे भी नेटवर्क आ जाता है।
सिम कार्ड को निकालकर साफ करें और दोबारा लगाएं।
नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करना, जिससे पुरानी गलत सेटिंग्स हट जाती हैं।
आप उस जगह जाएं जहां नेटवर्क स्ट्रॉन्ग हो।
और पढ़ें