अक्सर लोग ज्यादा स्टोरेज वाला फोन लेते हैं, लेकिन समय के साथ स्टोरेज फिर भी भर जाती है। सबसे पहले दिमाग में ऐप्स डिलीट करने का ख्याल आता है, लेकिन कई बार पसंदीदा ऐप हटाने पड़ जाते हैं।
अब अच्छी खबर यह है कि आपको ऐप्स डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक नया तरीका आ गया है, जिससे आप फोन की स्टोरेज आसानी से फ्री कर सकते हैं।
अगर आपके पास Android स्मार्टफोन है और उसमें Android 15 या उससे नया वर्जन है, तो आप ऐप्स को Archive कर सकते हैं।
ऐप Android करने पर उसका भारी डेटा हट जाता है, लेकिन आपकी लॉग इन डिटेल्स, सेटिंग्स और प्रोग्रेस सुरक्षित रहती है। इससे ऐप 50 से 60% कम स्पेस लेने लगती है।
जब आपको ऐप फिर से चाहिए, तो बस उसके आइकन पर टैप करें। ऐप प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड हो जाएगी और सब कुछ पहले जैसा मिलेगा।
फोन की Settings में जाकर Apps सेक्शन खोलें, ऐप चुनें और Archive पर टैप करें। Archive ऐप का आइकन डिम दिखेगा, जिसे एक टैप में रिस्टोर किया जा सकता है।