स्मार्टफोन के इन संकेत को न करें इग्नोर, वर्ना हो जाएगी मौत
आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन यह जितना मददगार है, अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो यह खतरनाक हो सकता है।
अगर आपका फोन सामान्य से बेहद स्लो हो जाता है या रुक-रुक कर काम करने लगता है, तो यह संकेत हो सकता है कि बैटरी या प्रोसेसर पर अत्यधिक लोड है।
अगर फोन का पिछला हिस्सा उठा हुआ लगता है या हल्की आवाज करता है, तो यह बैटरी के फूलने का संकेत हो सकता है।
यदि चार्जिंग पोर्ट छूने पर असहज रूप से गर्म महसूस होता है, तो यह एक चेतावनी हो सकती है कि कोई आंतरिक खराबी हो रही है।
अगर फोन चार्ज करते समय तार जलने जैसी गंध आए तो तुरंत चार्जर हटा दें और फोन को बंद कर दें। यह बैटरी या सर्किट में शॉर्ट सर्किट का संकेत हो सकता है।
और पढ़ें