भारत में लॉन्च हुए Sennheiser के हेडफोन्स, जानिए कीमत

दुनिया की जानी-मानी ऑडियो ब्रैंड Sennheiser ने भारत में अपने प्रीमियम सेगमेंट के हेडफोन HD 505 को लॉन्च कर दिया है।

फरवरी में अमेरिका में लॉन्च होने के बाद अब ये हेडफोन भारतीय बाजार में 27,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

इस मॉडल को खास तौर पर म्यूजिक लवर्स, गेमर्स और ऑडियोफाइल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

HD 505 हेडफोन में ओपन-बैक स्टाइल डिजाइन है, जो साउंड को अधिक नैचुरल और ब्रेथेबल योग्य बनाता है। इसमें 120-ओम विशेष रूप से इंजीनियर ट्रांसड्यूसर है।

HD 505 में सिंथेटिक लेदर हेडबैंड और टिकाऊ मेटल मेश इयरकप हैं। इसका वजन केवल 237 ग्राम है, जो इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए भी बहुत आरामदायक बनाता है।