पुराना फोन खरीदने से पहले याद रखें ये बातें, वर्ना होगी जेल

सेकेंड हैंड फोन बुरे नहीं होते, लेकिन इन्हें खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

भारत में कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जिन पर सिर्फ सेकेंड हैंड फोन ही मिलते हैं। आइए जानते हैं कैसे चेक करें

आप दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं किa आपका फोन चोरी का तो नहीं है।a

https://ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp पर जाकर मोबाइल नंबर, ओटीपी के साथ लॉगिन करें और चेक करें।

इसके बाद अपने फोन का IMEI नंबर डालें। अगर आपके फोन का IMEI नंबर ब्लॉक है तो इसका मतलब है कि आपका फोन चोरी का है।

अपने फोन पर KYM टाइप करें और स्पेस छोड़ दें। फिर अपना 15 अंकों का IMEI नंबर टाइप करें और इसे 14422 पर भेज दें। यदि फोन में दो नंबर है तो दो IMEI नंबर आएंगे।