WhatsApp के जरिए स्कैमर्स हाई रिटर्न, इंस्टेंट विड्रॉल्स और एक्सक्लूसिव ऑफर देने का दावा कर रहे हैं। इसके अलावा स्कैमर्स लोगों को संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने का लालच भी दे रहे हैं।
भेजे गए मैसेज में IPL, क्रिकेट और फुटबॉल को प्रलोभन के रूप में यूज करते हुए ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी प्लेटफार्मों को भी बढ़ावा दिया गया है।
कुछ WhatsApp यूजर्स ने अनजान अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से फॉरवर्डेड मैसेज मिलने की सूचना दी है। कुछ मैसेज में Telegram लिंक होता है, जो यूजर्ज को NN7Function के ग्रुप पर ले जाता हैं।
इसमें IPL, क्रिकेट और फुटबॉल सट्टेबाजी, उच्च-ऑड्स गेम, स्लॉट, ई-स्पोर्ट्स और ब्लॉकचेन-आधारित जुआ की पेशकश करने का दावा करता है।
अगर आपको ऐसे मैसेज मिलते हैं, तो किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। इससे आपका डेटा चोरी होने से बच जाएगा