Samsung Galaxy F17 5G जल्द भारत में, जानिए स्पेस और कीमत
Samsung ने हाल ही में Galaxy A17 5G भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी Galaxy F17 5G को लाने की तैयारी कर रही है।
Galaxy F17 5G में 6.7-inch Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले होगा, 90Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ। इसकी मोटाई 7.5mm और IP54 रेटिंग के साथ यह धूल और छींटों से सुरक्षित होगा।
फोन Exynos 1330 (6nm) सिस्टम द्वारा संचालित होगा।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा – 50MP प्राइमरी OIS, 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में 5,000mAh बैटरी होगी, 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ। यह One UI 7 पर आधारित Android 15 के साथ आएगा और 6 साल के OS व सिक्योरिटी अपडेट का वादा मिलेगा।
भारत में गैलेक्सी F17 5G की कीमत 4GB + 128GB मॉडल के लिए Rs 14,499 और 6GB + 128GB मॉडल के लिए Rs 15,999 हो सकती है।