Samsung यूजर्स को 31 दिसंबर तक ये सर्विस मिलेगी FREE

Samsung ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए कुछ स्मार्टफोनों के लिए मुफ्त डिस्प्ले की पेशकश करने का निर्णय लिया है।

कंपनी ने अपने फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट प्रोग्राम में Galaxy S22 Ultra, Galaxy S21 सीरीज और Galaxy S21 FE मॉडल को शामिल किया है। यह ऑफर 31 दिसंबर तक है।

Free डिस्प्ले रिप्लेसमेंट के लिए Samsung आपसे आपके फोन का बिल मांगेगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि आपका डिवाइस कितना पुराना है और वह आपका है या नहीं।

आपको बता दें कि डिस्प्ले रिप्लेसमेंट फ्री होगा, लेकिन सर्विस सेंटर पर किए गए काम के लिए कुछ लेबर चार्ज लगाया जा सकता है।

AMOLED पैनल वाले फोन में ग्रीन लाइन की समस्या देखी गई है। इससे कई फोन प्रभावित हो रहे हैं। इसी कारण ब्रांड्स को अपनी सर्विस पॉलिसी में बदलाव करना पड़ा है।