भारतीय टैबलेट का बाजार में दबदबा, Apple को पछाड़ा
2025 की पहली छमाही में भारतीय टैबलेट मार्केट में 32.2% की भारी गिरावट दर्ज की गई।
गिरावट के बावजूद कुल 2.15 मिलियन यूनिट्स का शिपमेंट किया गया।
Samsung ने 41.3% बाजार हिस्सेदारी के साथ टैबलेट खंड में नंबर-1 स्थान बरकरार रखा।
लेनोवो 12.3%, एप्पल 11.8%, श्याओमी 11.4% और एसर 9.1% शीर्ष पांच में शामिल रहे।
मार्केट में गिरावट का मुख्य कारण सरकार की एजुकेशन फंडिंग में कमी और कमर्शियल डिमांड में गिरावट रहा।
कंज्यूमर टैबलेट्स की मांग 20.5% बढ़ी, जिसमें ई-कॉमर्स सेल्स, बैक-टू-स्कूल प्रमोशन और बड़ी स्क्रीन वाले मॉडल्स की अहम भूमिका रही।
और पढ़ें…