Samsung के नए फोन में मिलेगा 200MP कैमरा और नया डिजाइन

Samsung 13 मई 2025 को अपना सबसे पतला स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन की खास बात इसका बेहद पतला डिजाइन है, जो सिर्फ 5.85mm का होगा।

इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे कॉर्निंग के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

इस नए ग्लास को खास तौर पर फोन की स्लिम बॉडी के साथ-साथ बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Samsung के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 13 मई को एक वर्चुअल इवेंट में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसकी कीमत Galaxy S25 Plus और S25 Ultra के बीच होगी।

फोन की कीमत 99,999 से 1,29,999 के बीच रहने की उम्मीद है। फोन की बॉडी टाइटेनियम फ्रेम के साथ आएगी और यह टाइटेनियम ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध हो सकता है।