Samsung का नया Gallery Assistant ऐप: फोटो एडिटिंग अब सहज और तेज़
Samsung अपनी One UI 8 के साथ Gallery Assistant ऐप लॉन्च करने वाला है। यह ऐप आसान फोटो एडिटिंग टूल्स के साथ आएगा और बैच एडिटिंग की सुविधा देगा।
Gallery Assistant जटिल AI टूल्स की बजाय बुनियादी और सरल फीचर्स प्रदान करता है। इससे उपयोगकर्ता कई तस्वीरों को एक साथ एडिट कर सकते हैं।
इस ऐप में तस्वीरों का ओरिएंटेशन बदलने के लिए Rotate और Flip टूल है। उपयोगकर्ता अपनी तस्वीरों को आसानी से सही दिशा में सेट कर सकते हैं।
Add Watermark टूल से तस्वीरों पर टेक्स्ट या लोगो ओवरले किया जा सकता है। Reduce Size फीचर तस्वीरों को कॉम्प्रेस कर स्टोरेज बचाता है।
Compare टूल से एक साथ चार तस्वीरें देखी जा सकती हैं। Save as PDF फीचर से कई तस्वीरों को एक PDF में बदलकर सेव किया जा सकता है।
Print फीचर से सीधे तस्वीरों को प्रिंट किया जा सकता है। ज्यादातर टूल्स बैच प्रोसेसिंग सपोर्ट करते हैं, जिससे 500 तस्वीरों तक एक साथ एडिट संभव है।
और पढ़ें…