Galaxy Z Fold 7 में बड़ा बदलाव, हटेगा Saturn Ring कैमरा डिज़ाइन
Galaxy Z Fold 7 के नए लीक रेंडर से पता चला है कि इसमें पिछले मॉडल के मेटल कैमरा रिंग्स यानी 'सैटर्न रिंग डिजाइन' को हटाया जा सकता है।
9 जुलाई को Galaxy Unpacked इवेंट में इसका आधिकारिक लॉन्च होगा, जहां फोल्डेबल डिवाइस की नई रेंज पेश की जाएगी।
रेंडर में Galaxy Z Fold 7 का ब्लू वेरिएंट दिखाया गया है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। खास बात यह है कि इसमें मोटे मेटल रिंग्स नहीं हैं, जिन्हें 'सैटर्न रिंग डिजाइन' कहा जाता है। यूजर फीडबैक के चलते यह बदलाव किया गया है।
Samsung ने पुष्टि की है कि Galaxy Unpacked 2025 इवेंट 9 जुलाई को न्यूयॉर्क में होगा। इवेंट शाम 7:30 बजे IST पर YouTube और ऑफिशियल चैनलों पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
Galaxy Z Fold 7 में मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 8 इंच की बड़ी फोल्डिंग स्क्रीन, हल्का वजन और बिना Saturn Ring के ट्रिपल कैमरा सेटअप। नया डिजाइन काफी प्रीमियम होगा।