Samsung अगले साल की शुरुआत में अपनी फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस बार भी Galaxy S26, S26 Plus और S26 Ultra तीन मॉडल आएंगे। लॉन्च से पहले इनके कई फीचर्स लीक हो चुके हैं।
Samsung ने अपने नए Exynos 2600 प्रोसेसर की झलक दिखाई है। उम्मीद है कि Galaxy S26 सीरीज में यही चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे परफॉर्मेंस पहले से तेज और स्मूथ मिलेगी।
लीक के मुताबिक, Galaxy S26 और S26 Plus में बड़े बदलाव नहीं होंगे। कैमरा, रैम और ब्राइटनेस लगभग वही रहेंगे। हालांकि, S26 में थोड़ा बड़ा 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
Galaxy S26 में इस बार 128GB स्टोरेज वेरिएंट हटा दिया जा सकता है। बेस मॉडल में सीधे 256GB स्टोरेज मिलने की संभावना है, जो यूजर्स के लिए एक अच्छा अपग्रेड होगा।
S26 Ultra में 6.9 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। खास बात यह है कि स्क्रीन प्राइवेसी फीचर के साथ आएगी, जिससे आसपास बैठे लोग आपका कंटेंट नहीं देख पाएंगे।
Galaxy S26 Ultra में ऑन-डिवाइस AI फीचर्स, बेहतर कूलिंग सिस्टम और 5,200mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹1.15 लाख हो सकती है।