Galaxy S26 में नहीं मिलेगा नया कैमरा, जानें सबकुछ

Samsung Galaxy S25 के बाद अब Galaxy S26 का बड़े उत्साह के साथ इंतजार हो रहा है। यूजर्स को उम्मीद है कि कंपनी इस बार कैमरा और परफॉर्मेंस में बड़ा बदलाव करेगी।

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Samsung ने Galaxy S26 में कैमरा हार्डवेयर अपग्रेड न करने का फैसला लिया है। बढ़ती लागत और फोन की कीमत को कंट्रोल में रखने के लिए कंपनी पुराने कैमरा सेटअप को ही जारी रखेगी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि Galaxy S26 में S25 जैसा ही 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP 3x टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। फ्रंट में भी 12MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।

South Korea की रिपोर्ट मानती है कि Samsung ने कीमत बढ़ने से बचाने के लिए यह कदम उठाया। Apple ने भी iPhone 17 की कीमत पुराने मॉडल जैसी रखी है इसलिए Samsung ने भी कीमत को स्थिर रखा।

कैमरा भले ही अपग्रेड न हो, लेकिन Samsung एक्सेसरीज और चार्जिंग जैसी सुविधाओं में बदलाव की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स में Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आने की उम्मीद जताई गई है।

Galaxy S26, S26 Plus और S26 Ultra तीनों मॉडल आने वाले हैं। Ultra मॉडल का प्रोडक्शन जल्दी शुरू होगा, जबकि बाकी दो मॉडल 2026 की शुरुआत में बनना शुरू होंगे।