Samsung Galaxy S25 की सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स
Samsung ने Galaxy S25 लॉन्च की है। इस सीरीज में Galaxy S25 Ultra, S25+ और S25 शामिल हैं। पहले ये डिवाइस सिर्फ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध थे।
Samsung ने अपने आने वाले स्लिम और लाइटवेट फ्लैगशिप Galaxy S25 Edge को भी टीज किया, जिसके 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Galaxy S25 256GB वेरिएंट की कीमत 80,999 होगी। तो वहीं, 512GB वेरिएंट की कीमत 92,999 होगी। ये फोन आपको Icy Blue, Silver Shadow, Navy, Mint में मिलेगा।
Galaxy S25+ 256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 होगी। तो वहीं, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,11,999 होगी। यह आपको Navy, Silver Shadow में मिलेगा।
Galaxy S25 Ultra 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,999 होगी। तो वहीं, 1,49,999 वेरिएंट की कीमत 1,11,999 होगी और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,65,999 होगी।
और पढ़ें