Samsung Galaxy S25 Edge में मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर ताजा लीक्स सामने आए हैं, जिसके मुताबिक इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीनी और दक्षिण कोरियाई मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
इसका सीधा मुकाबला Apple iPhone 17 Air से होगा, जिसे इसी साल पेश किया जा सकता है। भारत में इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है
डिवाइस को स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित MWC 2025 के दौरान प्रदर्शित किया गया था, जहां विशेषज्ञों ने इसे "डिजाइन का मास्टरपीस" बताया था।
इस स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद पतला होगा, सिर्फ 5.84mm मोटा और इसका वजन सिर्फ 162 ग्राम होगा। इतना हल्का और पतला स्मार्टफोन टॉप-क्लास बिल्ड क्वालिटी के साथ आएगा।
Galaxy S25 Edge की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है।